मुंबई: ‘बाहुबली’ का नाम सुनकर खुश होने वाने फैंस के लिए एसएस राजामौली एक बार फिर कुछ खास तोहफा लेकर आ रहे हैं। बाहुबली1 और बाहुबली 2 का खुमार जो अब तक लोगों के सिर से उतरा नहीं है, उस खुमार को डॉयरेक्टर राजामौली अब और बढ़ाने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, एसएस राजामौली दर्शकों के लिए ‘बाहुबली 3’ की तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, 2015 और 2017 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली1 और बाहुबली 2 में साउथ स्टार प्रवास की शानदार अदाकारी ने लोगों को इस फिल्म का दिवाना बना दिया था। इस फिल्म के ग्राफिक्स, गाने, डायलॉग और डायरेक्शन सभी कुछ इतने अच्छे थे कि अभी तक लोग इसे भूल नही पाएं हैं।
जानकारी के मुताबिक, राजामौली ने लोगों में बाहुबली के खुमार को बनाए रखने के लिए ‘बाहुबली’ की एनिमेटेड सिरीज ‘बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड्स’ के दूसरे भाग को अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च किया गया है। इस नए सीजन में बाहुबली के हर किरदार के पीछे की कहानी बताई जाएगी। इस सिरीज में कटप्पा, बाहुबली, भल्लादेव के साथ हर किरदार के सफर को विस्तार से दिखाया जाएगा।
इसके साथ ही कुछ नए किरदार और लड़ाई को भी सीजन 2 में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि इसकी कहानी लोगों के लिए बिलकुल नई होगी। बता दें कि, 2017 में आए ‘बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड्स’ के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसन्द किया है। खबरों के अनुसार, इस सिरीज के नए सीजन को लेकर राजामौली ने कहा कि, ‘जब हम बाहुबली और भल्लालदेव को देखते हैं तो उनके जीवन की छोटी-सी झलक दिखाई देती है’। बता दें कि, फिल्म बाहुबली’ रिलीज होने के बाद इसी की आधार पर कई सीरियल भी बन गए। एक सीरियल ‘आरंभ’ में देवसेना की कहानी दिखाई गई हालांकि लोगों को यह शो ज्यादा पसंद नहीं आया।