देहरादून: राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने रक्षाबंधन के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के आपसी प्यार, स्नेह व विश्वास का त्यौंहार है। रक्षाबंधन पारिवारिक व सामाजिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का सांस्कृतिक पर्व है। ‘‘रक्षाबंधन की भावना के अनुसार हमें इस पावन अवसर पर महिलाओं के सम्मानित व सुरक्षित जीवन की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। बहन-बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर व साधन उपलब्घ करवाने के लिए समर्पित होकर प्रयास करें।’’