देहरादून: 21 जून ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर, सहायक निदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव ने स्व लिखित पुस्तक ‘आत्मदीप बने’ (बी योर आॅन लाइट) राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल को भेंट की। पुस्तक के बारे में बताते हुए श्री मनोज ने बताया कि प्रभात प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक आधुनिक जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान में बहुपयोगी है। इस पुस्तक में बौद्धिक संतुलन के आयाम, विचारों के आकर्षण सिद्धांत, कार्मिक अकांउट, क्रोध, माफी, पूर्वाग्रह, विश्वास की मान्यता, बच्चों की परवरिश, खुशी-शान्ति, सफलता-कम्प्टीशन, स्ट्रेस , वैल्यू-मूल्य, इनर ब्यूटी, अध्यात्म के विभिन्न आयाम के अनुक्रम में विषय वस्तु को प्रस्तुत किया गया है। यह पुस्तक इन सभी समस्याओं के समाधान एवं तनाव प्रबन्धन के क्षेत्र में कारगर साबित होगी। यह मुख्यतः योग-मेडिटेशन के रूप में सकारात्मक विचार पर आधारित प्रेरक(मोटिवेशनल) पुस्तक है।
इससे पूर्व भी मनोज श्रीवास्तव ने अपनी पहली पुस्तक ‘मेडिटेशन के नवीन आयाम’ पिछले वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल को भेंट की थी।