Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य आपदा मोचक बल हेतु तकनीकी एवं मेडिकल स्टाफ की तैनाती किये जाने के कार्यो में तेजी लाये जाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य अपादा मोचक बल की सक्रियता को प्रभावी बनाये जाने हेतु इस बल के लिये सभी जरूरी संसाधन शीघ्र उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में आज गृह विभाग स्थित सभा कक्ष में हुई उच्चस्तरीय बैठक में राज्य आपदा मोचक बल मे नवसृजित कम्पनियों हेतु तकनीकी एवं मेडिकल स्टाफ की पूर्ति व मूल भूत संसाधन उपलब्ध कराये जाने की दिशा मे विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में जानकारी दी गयी कि इस बल के उपकरणों के खरीद हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है जिसके सापेक्ष 7 करोड़ 38 लाख रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। इसके अलावा कार्यालय की साज सज्जा हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष मंे 11 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही एस0डी0आर0एफ0 के लिये आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण के सम्बन्ध मंे अब तक हुई प्रगति की भी समीक्षा की गयी। श्री अवस्थी ने राज्य आपदा मोचक बल हेतु तकनीकी एवं मेडिकल स्टाफ की पूर्ति हेतु लोक निर्माण, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा एवं पशुपालन विभाग से शीघ्रातिशीघ्र सेवा स्थानान्तरण के आधार पर तैनाती किये जाने के कार्यो में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये है।

उल्लेखनीय है कि एस0डी0आर0एफ0 के गठन का उद्देश्य प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं यथा- रेल/मेट्रो दुर्घटना, पुल/इमारतो का ढहना, भू-स्खलन,भूकम्प, चक्रवात तथा रासायनिक, जैविकीय रेडियोलाॅजिकल एवं नाभिकीय आपदाओं में राहत एवं बचाव कार्य है, जिसमें टीम/कम्पनी के सहयोगी तकनीकी पदों की प्रभावी भूमिका है।

बैठक में सचिव, गृह श्री तरूण गाबा, अपर पुलिस महानिदेशक, पी0एच0क्यू0, श्रीबी0पी0 जोगदण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक, एस0डी0आर0एफ0, श्री विनोद कुमार सिंह, विशेष सचिव गृह, डाॅ0 अनिल कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More