लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आई0एम0ए0) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं आई0एम0ए0 समन्वय बनाए, तो आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में आसानी होगी। प्रदेश सरकार का दायित्व है कि जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए। इसके लिए आई0एम0ए0 सहित अन्य संस्थाओं व समाज के अन्य लोगों को भी जुड़ना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आई0एम0ए0 को पूरा सहयोग प्रदान करना होगा। उन्होंने आई0एम0ए0 गोरखपुर द्वारा सीतापुर आई हाॅस्पिटल में चलाए जा रहे चैरिटी क्लीनिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी संचालित किया जाए।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष आरम्भ हुए इस क्लीनिक में अभी तक लगभग 10 हजार मरीज देखे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की 70 प्रतिशत सेवाएं निजी क्षेत्र पर निर्भर हैं। निजी क्षेत्र के लोगों को भी चैरिटी के माध्यम से जनता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डाॅक्टरों की काफी कमी है। इसके लिए आई0एम0ए0 को प्रदेश सरकार के साथ मिलकर रणनीति बनाकर काम करना होगा, जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें।
कार्यक्रम के दौरान आई0एम0ए0 के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए इस संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष ने भी आई0एम0ए0 के कार्यों के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस अवसर पर सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह सहित आई0एम0ए0 के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।