लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा लिया गया किसानों के ऋण माफी का फैसला ऐतिहासिक है। विरोधी दल प्रदेश सरकार के किसानों के कल्याण के इस बड़े फैसले को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों ने किसानों के हित में कभी भी कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया और लगातार किसानों का शोषण करते रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री आज यहां राज्य सरकार द्वारा लिये गये किसानों के कर्जमाफी के फैसले पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए काम कर रही है। इसके मद्देनजर ही किसानों की ऋणमाफी का फैसला लिया गया है।
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर सम्भव कदम उठाने के लिए तत्पर है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि राज्य के किसान कर्ज के बोझ से बाहर आएं, उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो तथा उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आये।