लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सभी नये कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आज केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले श्री धर्मेन्द्र प्रधान, श्री पीयूष गोयल, श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं श्री मुख्तार अब्बास नक्वी तथा राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले श्री शिव प्रताप शुक्ला, श्री अश्विनी कुमार चैबे, डॉ0 वीरेन्द्र कुमार, श्री अनंत कुमार हेगड़े, श्री राजकुमार सिंह, श्री हरदीप सिंह पुरी, श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ0 सत्यपाल सिंह, श्री एलफोंस कन्नथनम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री जी ने विश्वास जताया है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में, मंत्रिपरिषद में नये मंत्रियों के शामिल होने से देश के विकास की गति में और तेजी आएगी। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार सभी मंत्रिगण के विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगी।