फिरोजाबाद: थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा डकैती एवं लूट के कई अपराधों में वांछित एवं पुरस्कार घोषित 15-15 हजार के ईनामी अभियुक्त, बण्टी उर्फ बादशाह एवं नासिर उर्फ लल्ला को सरजीवन नगर चैकी वाले रोड की तरफ बावन बीघा मैदान में मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक ओमनी कार, दो कि0ग्रा0 चरस व अवैध शस्त्र बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में डकैती एवं लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे हैं
गिरफ्तार अभियुक्त लूट/डकैती के शातिर अपराधी हैं, जो योजना बनाकर समय-समय पर अलग-अलग जनपदों में इस प्रकार की घटनाओं को अजांम देते हैं। उल्लेखनीय हैे कि अभियुक्त नासिर उर्फ लल्ला व बण्टी उर्फ बादशाह के विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद के विरूद्ध थाना रामगढ़ पर हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एसक्ट आदि के क्रमशः 18 व 8 अभियोग पंजीकृत हैं। निम्न अभियोगों में वांछित चल रहे है, जिनकी गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. बण्टी उर्फ बादशाह पुत्र जहीर नि0-किदबई नगर, थाना-कोतवाली देहात, जनपद एटा।
2. नासिर उर्फ लल्ला उर्फ इमरान नि0-किदबई नगर, थाना-कोतवाली देहात, जनपद एटा।
बरामदगी
1. एक तमन्चा 315 बोर 3 जीवित व 01 खोखा कारतूस
2. एक तमन्चा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस
3. दो कि0ग्रा0 नशीला पदार्थ (चरस)
4. एक ओमनी कार
अपराध का विवरण जिसमें नासिर उर्फ लल्ला है वंाछितः-
1. मु0अ0स0 223/2016, धारा-452/386 भा0द0वि0, थाना-रामगढ़, जनपद-फिरोजाबाद।
2. मु0अ0स0 238/2016, धारा-386 भा0द0वि0, थाना-रामगढ़, जनपद-फिरोजाबाद।
3. मु0अ0स0 281/2016, धारा-307/504/506 भा0द0वि0, थाना-रामगढ़, जनपद-फिरोजाबाद।
4. मु0अ0स0 495/2016, धारा-382/411 भा0द0वि0, थाना-रामगढ़, जनपद-फिरोजाबाद।
5. मु0अ0स0 849/2016, धारा-399/402/147/148/149/307(पु0मु0) भा0द0वि0, थाना-रामगढ़, फिरोजाबाद।
अपराध का विवरण जिसमें बण्टी उर्फ बादशाह है वंाछितः-
1. मु0अ0स0 495/2016, धारा-382/411 भा0द0वि0, थाना-रामगढ़, जनपद-फिरोजाबाद।
2. मु0अ0स0 849/2016, धारा-399/402/147/148/149/307(पु0मु0) भा0द0वि0, थाना-रामगढ़, फिरोजाबाद।