नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (9 मार्च, 2017) नई दिल्ली में भारत-अफ्रीका परियोजना भागीदारी पर 12वें सीआईआई-एक्जिम बैंक सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि अफ्रीका के साथ हमारे संपर्क नये नहीं हैं। विगत वर्षों के दौरान दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी मजबूत हो गये हैं। हम ऐसी वास्तविक साझेदारियां करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिससे हमारे देश के लोगों के लिए रोजगार सृजित हों और इसके साथ ही उनके लिए अवसर बढ़ें। अपने इतिहास एवं साझा मूल्यों को ध्यान में रखते हुए हमने अपने रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने का निर्णय लिया है। पहली बार हमने अक्टूबर 2015 में आयोजित किये गये तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन में अफ्रीका के सभी 54 देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया था। इसके बाद हमारे राजनयिक रिश्तों का काफी विस्तार हो चुका है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अफ्रीका ने आपसी सहयोग से विगत वर्षों के दौरान लंबी एवं सतत यात्रा पूरी की है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रगति का असर हमारे शहरों में स्पष्ट रूप से नजर आता है।