11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राष्ट्रपति भवन के आवासीय कार्यक्रम में नवाचार विद्वानों, लेखकों और कलाकारों का नया बैच शामिल

राष्ट्रपति भवन के आवासीय कार्यक्रम में नवाचार विद्वानों, लेखकों और कलाकारों का नया बैच शामिल
देश-विदेश

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के आवासीय कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित 10 नवाचार विद्वान, 2 लेखक और 2 कलाकार से राष्ट्रपति भवन में रहने लगे। यह विद्वान लेखक और कलाकार 18 मार्च, 2017 तक राष्ट्रपति भवन में ही रहेंगे।

राष्ट्रपति भवन में ठहरने वाले नवाचारियों में हरियाणा के श्री सुरजित सिंह (नवाचार : सुरजित बासमती 1 – उच्च पैदावार और नमक सहन करने वाली धान की प्रजाति), नगालैंड के श्री मोआ सुबोंग (नवाचार : बमहुम- 1 नवाचारी पवन संगीतयंत्र), उत्तर प्रदेश के श्री अजय कुमार शर्मा (नवाचार : जैव गैस बोटलिंग के लिए किसान उपयोग अनुकूल कम्प्रेशर), तमिलनाडु के श्री आकाश मनोज (नवाचार :  बिना चीरा लगाए धीरे से हुए हार्ट अटैक की स्वयं पहचान), कर्नाटक के श्री गिरीश बद्रागोंद (नवाचार : कम लागत के गढ्ढा खुदाई स्कैनर), गुजरात के श्री मनसुखभाई प्रजापति (नवाचार : चिकनी मिट्टी का रेफ्रीजेटर, नॉनस्टीक चिकनी मिट्टी का तवा और चिकनी मिट्टी का कुकर), राजस्थान के श्री सुभाष ओला (नवाचार : संशोधित दूध बॉयलर), बिहार की सुश्री शालिनी कुमारी (नवाचार : पैर सुनियोजन सुविधा वाला संशोधित वॉकर), गुजरात के श्री परेश पंचाल (नवाचार : बांस की पट्टी, सुंगधित धूपबत्ती और सुगंधी बनाने वाली मशीन) तथा राजस्थान की श्रीमती संतोष पछार (नवाचार : लक्ष्मणगढ़ चयन : संशोधित गाजर प्रजाति )। (संक्षिप्त ब्यौरे संलग्न हैं)

राष्ट्रपति भवन में ठहरने वाले लेखक हैं : गुजरात के साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार विजेता श्री अशोक कुमार पी. चावड़ा तथा बांग्ला कवि श्री प्रबल कुमार बसु। श्री बसु को कविताओं की पहली पुस्तक “तुमी प्रथम” के लिए गौरी भट्टाचार्यजी स्मृति पुरस्कार मिला।

राष्ट्रपति भवन में ठहरने वाले कलाकारों में : 50वां महाराष्ट्र राज्य पुरस्कार 2010 के विजेता श्री राहुल, शैलेन्द्र कोकास्ते तथा 2016 का 57वां कला अकादमी पुरस्कार विजेता श्री धीरज यादव शामिल हैं। (विस्तृत ब्यौरा संलग्न है)

राष्ट्रपति ने आवासीय कार्यक्रम का उद्घाटन 11 दिसंबर, 2013 को किया था। इसका उद्देश्य लोगों की सृजनात्मक और नवाचारी क्षमता को प्रोस्साहित करना तथा गतिविधियों में नागरिकों की अधिक भागीदारी के लिए राष्ट्रपति भवन खोलना है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More