नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायिका श्रीमती किशोरी अमोनकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्रीमती किशोरी अमोनकर के पुत्र श्री बिभास अमोनकर को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि “मुझे आपकी मां किशोरी अमोनकर के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ।श्रीमती किशोरी अमोनकर ने अपनी भावपूर्ण गायिकी से दशको तक संगीत प्रेमियो को मंत्रमुग्ध किया।
श्रीमती किशोरी अमोनकर को भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनके अथक योगदान के लिए कई पुरस्कारो से सम्मानित किया गया जिनमें वर्ष 1987 में पद्म भूषण और वर्ष 2002 में पद्म विभूषण सम्मिलित है। उनके निधन से भारतीय संगीत को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाओ को स्वीकार करे। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह आप और आपके परिवार के सभी सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें।’
4 comments