लखनऊ: समाजवादी पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में बसपा, भाजपा, कांग्रेस, लोकदल, कौमी एकता दल के सैकड़ो नेताओं ने अपने सैकड़ों, हजारो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में बसपा छोड़कर आये पूर्व सांसद श्री लाचंद्र कोल, ( मिर्जापुर) पूर्व विधायक श्री फरहत अब्बास, (अम्बेडकरनगर), पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत श्री तहसीन सिद्दीकी (फर्रूखाबाद), पूर्व विधायक श्री ताहिर हुसैन सिद्दीकी (फर्रूखाबाद), पूर्व विधायक श्री शम्भू चैधरी (कुशीनगर) भाजपा से आये पूर्व विधायक श्री महेश बाल्मीकि (कानपुर) पूर्व विधायक श्री नन्द किशोर मिश्र, श्री आनन्द त्रिपाठी (बांदा) श्रीमती रमादेवी (महोबा), श्री अमित सिंह (अम्बेडकरनगर), कांग्रेस छोड़कर आये पूर्वमंत्री श्री श्याम लाल रावत (सीतापुर), पूर्व चेयरमैन श्री भरोसी लाल अनुरागी (महोबा) राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र देहाती (नौगढ़, चंदौली), कौमी एकता दल के श्री रामजी गुप्ता के साथ हजारों समर्थक शामिल हुए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में भरोसा करते हुये गांव गरीब पार्टी के अध्यक्ष/संयोजक श्री विश्राम पाल धनघर ने अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया। उनके साथ गांव, गरीब पार्टी के उपाध्यक्ष श्री लाल बहादुर शास्त्री एवं पार्टी प्रवक्ता श्री शिवशंकर शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्Ÿााओं ने समाजवादी पार्टी में अपनी निष्ठा जताई।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में बिन्द समाज कल्याण संघ के श्री राजेन्द्र श्यामलाल बिन्द (भदोही) और श्री राजेंद्र एस बिन्द (जौनपुर), भारतीय छात्र उत्थान के संरक्षक श्री विजयशंकर यादव (सोनभद्र), चिल्ड्रेन मेडिकल सेन्टर की निदेशक डाॅ0 सीमा सिंह (लखनऊ), प्रो0 अनित्य गौरव, राजभर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कैलाश राजभर एवं मण्डल अध्यक्ष श्री राजिन्दर राजभर, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ0 नवल किशोर चैधरी प्रो0 पंकज माधुर श्री राजेश वर्मा, अध्यक्ष छात्रसंघ, साकेत महाविद्यालय फैजाबाद, श्री रामचन्द्र त्यागी जन अधिकार पार्टी प्रमुख हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री अहमद हसन, राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चैधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राममूर्ति वर्मा, सदस्य, विधान परिषदगण सर्वश्री एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह एवं सुनील यादव ‘साजन,‘ की उपस्थिति रही।