लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने नवरात्र पर्व पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि इन दिनों मां दुर्गा के विविध रूपों की पूजा वस्तुतः मातृशक्ति की आराधना है। देवी तमाम शक्तियों का एकाकार रूप हैं। वह अन्याय और अनीति के विरूद्ध संघर्ष की भी प्रेरणा देती हंै।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि नवरात्र में व्रत से आत्मशुद्धि और स्वयं में शक्ति संचार की भी उपलब्धि होती है।