Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राष्ट्रीय शिविर के लिए 34 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा

खेल समाचार

हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को राष्ट्रीय शिविर के लिए 34 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी। यह टीम अब बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में प्रशिक्षण लेगी। इस राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत 16 फरवरी से हो रही है। इस शिविर का आयोजन राष्ट्रमंडल खेलों और साउथ कोरिया दौरे की तैयारी के मद्देनजर किया जा रहा है।

34 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा के मौके पर टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस शिविर में वह टीम की खिलाड़ियों की तेजी और फुर्ती पर अधिक ध्यान देंगे। कोच ने कहा कि यह साल टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, टीम के लिए फिट और चोटों से मुक्त रहना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही टीम को फुर्तीला और तेज भी होना होगा, ताकि हम बड़े टूर्नामेंटों के लिए अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।

आपको बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम साउथ कोरिया दौरे की शुरुआत 3 मार्च को करेगी, जो 12 मार्च तक जारी रहेगा। इस दौरे पर टीम मेजबान टीम के साथ 5 मैच खेलेगी। कोच ने कहा कि कोरिया दौरा टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोरिया में ही पांचवें महिला एशियाई चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन होगा। ऐसे में उसकी परिस्थितियों से भलीभांति परिचित होने में यह दौरा बहुत मदद करेगा।

भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: सविता, राजानी एतिमार्पु, स्वाति
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, पी. सुशीला चानू, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, हनियालुम लाल रुआत फेली, नवदीप कौर, रश्मिता मिज, नीलू दादिया
मिडफील्डर: नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, दीपिका, करिश्मा यादव, रेणुका यादव, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, उदिता, एम. लिलि चानु, नीलांजनी राय, सुमन देवी थोंडम
फारवर्ड: रानी, वंदना कटारिया, रीना खोक्कर, अनुपा बार्ला, सोनिका, लालरेसियामी, पूनम रानी, नवनीत कौर और नवप्रीत कौर।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More