नई दिल्लीः राष्ट्रपति ने रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि रंगों का त्योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है। यह त्योहार हमें एकता, सद्भावना और भाईचारे का संदेश देता है। इस अवसर पर मैं कामना करता हूं कि सभी देशवासियों में मैत्री और सौहार्द की भावना मजबूत हो और सभी के जीवन में खुशी, उत्साह और आशा का संचार हो।
राष्ट्रपति ने लोगों से होली के इस उल्लास से भरे पर्व पर देश के उज्जवल भविष्य के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की।