कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक जैकेट अचानक चर्चा में आ गई है. कहा जा रहा है कि राहुल की उस जैकेट की कीमत करीब 70 हजार रुपये है. अब कांग्रेस के नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए पूछा है कि किसी ने उस ’70 हजार रुपये वाली जैकेट’ का बिल देखा है क्या?
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा:
जब राहुल गांधी जैकेट खरीदने गए थे, तो क्या वो भी राहुल के साथ गए थे? उन्हें इसकी कीमत के बारे में कैसे मालूम? मैंने राहुल भाई जैसा साधारण जीवन जीने वाला इंसान पहले कभी नहीं देखा. राहुल भाई इतने ऊंचे पद पर बैठने के बावजूद बिल्कुल आम आदमी की तरह जीते हैं.
Did they went to see the bill when Rahul Gandhi was buying the jacket?How do they know? I have never seen a man like Rahul Bhai who lives such a simple life while sitting on such important post: Navjot Singh Sidhu on Rahul Gandhi allegedly wearing jacket of Rs 70,000 in #Shillong pic.twitter.com/KG06le4KV2
— ANI (@ANI) January 31, 2018
बीजेपी की मेघालय यूनिट ने ट्वीट कर सबसे पहले राहुल गांधी की जैकेट पर निशाना साधा था.
राहुल ने चर्च को पैसे की पेशकश पर बीजेपी को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस शासित मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले गिरजाघरों को पैसे की पेशकश करने पर एनडीए की निंदा की. राहुल ने जयंतिया हिल्स जिले में सात विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और कहा, “बीजेपी के पास बहुत पैसा है. इन दिनों बीजेपी के नेता सोचते हैं कि पैसे से सबकुछ खरीदा जा सकता है.”
राहुल ने कहा, “मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि बीजेपी ने चर्च को पैसे की पेशकश की है, मुझे लग रहा है कि यह बड़ी रकम होगी…”
राहुल ने कहा कि मेघालय का भविष्य न एनपीपी बदल सकती है और न बीजेपी.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेसएनपीपी को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना होगा, लेकिन वे मेघालय के भविष्य को बदल नहीं पाएंगे.
द क्विंट