दिसंबर के इस महीने में भी गुजरात की चुनावी तपिस ने पूरे देश के माहौल में गर्म कर दिया है और इसका असर साफतौर पर देश की राजनीति में महसूस की जा रही है। गुजरात चुनाव में लगातार हो रही बयानबाजी के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला किया है।
राहुल का पीएम मोदी पर हमला
राहुल ने ट्वीटर पर कहा है- “गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है। मैं केवल इतना पूछूंगा- क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं। पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं।”
राहुल का गुजरात की जनता से अपील
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा है- “मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन। गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।”
गौरतलब है कि लगातार दोनों पक्षों की ओर से सियासी बयानबाजी की जा रही है। पीएम मोदी की तरफ से लगातार बयानों को तूल देने और उसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिशें की जा रही है और इस नाम पर भावुक अपील की जा रही है। ऐसे में राहुल गांधी की तरफ से सवाल इसी मायने में है कि विकास की बात ना कर इधर उधर की बातें क्यों की जा रही है।
Live हिन्दुस्तान