नई दिल्ली: ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों ने रिकॉर्ड शुरुआत की है. निफ्टी पहली बार 10,600 के पार जाने में कामयाब हुआ है. वहीं, सेंसेक्स ने भी 34,356 के स्तर पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड स्तर बनाया. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है.
मिडकैप भी रिकॉर्ड हाई पर
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचे हैं. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 18,160 के ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 21,630 के स्तर पर पहुंचा है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक उछलकर 19,855 के स्तर पर पहुंचा है.
इन सेक्टर में खरीदारी
बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 25,740 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा फार्मा, मेटल, ऑटो, आईटी, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है.
दिग्गजों में दौड़ाया बाजार
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, यस बैंक, ल्युपिन, गेल, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और ओएनजीसी 3-1 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, वेदांता, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट 3-0.2 फीसदी तक गिरे हैं.
10 comments