पिछले हफ्ते रेसिंग ट्रैक को अलविदा कहने वाले तेज धावक उसेन बोल्ट एक बार फिर से चर्चा में हैं। रिटायरमेंट की रात लंदन के एक बार में बोल्ट ने अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक बिल में बताया जा रहा है कि उस रात बोल्ट ने तकरीबन 7000 पौंड (छह लाख रुपए) की शराब पी थी। इस बिल में बताया गया है कि बोल्ट ने डोम पेरिगनन शैम्पेन की पांच बोतलें, मैगनम की दो बोतलें, वोदका समेत कई तरह के शराब का उन्होंने आर्डर दिए थे।
आपको बता दें, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 4×100 मीटर रिले रेस में उसेन बोल्ट मांसपेशियों के खिंचाव के चलते पूरी नहीं कर सके थे। तीन लैप पूरा होने के बाद जब आखिरी लैप के लिए बैटन उनके हाथ में आया तो वे चोटिल होकर रेसिंग ट्रैक पर ही गिर पड़े। किसी ने भी नहीं सोचा था कि जिन्होंने इसी रेसिंग ट्रैक पर जाने कितने कीर्तिमान रचे, उनकी इतनी दुखद विदाई होगी। इससे पहले 100 मीटर के फर्राटा रेस में भी बोल्ट को चिर प्रतिद्वंदी गैटलिन से मात मिली थी और उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा था।
अपने रिटायरमेंट के ऐलान में बोल्ट ने कहा, ” मैंने हमेशा अपने देश की जरूरतों को पूरा किया है और मुख्य चेहरा बनने का प्रयास किया है। मैं रिटायरमेंट के बाद भी अपने देश के लिए ऐसा करता रहूंगा।”