स्पेनिश सुपर कप के दूसरे लेग में रियल मैड्रिड ने अपने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना को हराकर 10वीं बार स्पेनिश सुपर कप खिताब अपने नाम किया। बुधवार को होमग्रॉउंड सैंटियागो बर्नब्यु में खेले गए दूसरे अल क्लासिको में रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-0 से मात दी।
लियोनेल मेस्सी और सुआरेज की मौजूदगी भी बार्सिलोना की हार को टालने में नाकामयाब रही। एक हफ्ते के अंदर ये बार्सिलोना की लगातार दूसरी अल क्लासिको हार है। वहीं मैड्रिड के मार्कोस असेन्सियो एक बार फिर रियल मैड्रिड जीत के हीरो रहे। जिन्होंने मुकाबले के चौथे मिनट में ही अविश्वसनीय गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
आत्मविश्वास से लबरेज मार्कोस असेन्सियो ने रियल मैड्रिड टीम को जरा-सी भी रोनाल्डो की कमी खलने नहीं दी। इसके बाद लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे करीम बेंजेमा ने 38वें मिनट में दूसरा गोल दागकर बार्सिलोना की कमर ही तोड़ दी। जहां पूरे मैच में बार्सिलोना के खिलाड़ी गेंद लेने और चांस बनाने की नाकामयाब कोशिश करते रहे। वहीं दूसरी ओर, रियल मैड्रिड टीम ने अटैकिंग फॉर्मूला अपनाया और लगातार 10वीं बार स्पेनिश सुपर कप पर कब्जा जमाया।
पूरे मैच में दर्शक बने रहे रोनाल्डो
रोनाल्डो इस मुकाबले का लुत्फ अपनी पत्नी और बेटे के साथ उठाते दिखे। हालांकि इस जीत के जश्न में रोनाल्डो जरूर अपनी टीम के साथ थे। आपको बता दें, पिछले मैच में रोनाल्डो ने रेफरी को गुस्से में धक्का दिया था जिसके बाद रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने उन पर पांच मैचों का बैन लगा दिया। साथ ही रोनाल्डो पर 4,500 डॉलर का जुर्माना भी लगा। फिलहाल, उनके पास अपने बैन के खिलाफ अपील करने के लिए 10 दिन का समय है।