रियाल मेड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने पांच मैचों का बैन लगा दिया है। रोनोल्डो को सुपर कम मैच के दौरान रैफरी को धक्का देने के कारण ये बैन लगा। स्पेनिश सुपर कप में रियाल मेड्रिड ने बार्सिलोना पर पहले लेग के मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की थी।
मैच के दौरान रोनाल्ड को दो मिनट के अंदर दो पीला कार्ड दिखाया गया। उन्हें पहला पीला कार्ड शर्ट निकालकर जश्न मनाने के लिए दिखाया गया और फिर दो मिनट बाद विरोधी खिलाड़ी से उलझने के कारण उन्हें दूसरा पीला कार्ड भी दिखा दिया गया(दो पीला कार्ड =रेड कार्ड)। उनके करियर का यह 10वां रेड कार्ड था।
रैफरी के रेड कार्ड दिखाने के बाद रोनाल्डो ने गुस्से में रैफरी रिकार्डो डि बुर्गोस बेनगोएतजिया को धक्का दे दिया। जिसके बाद रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने उन पर पांच मैचों का बैन लगा दिया।
रोनाल्डो पर 4,500 डॉलर का जुर्माना भी लगा और उनके पास अपने बैन के खिलाफ अपील करने के लिये 10 दिन का समय है। हालांकि रोनाल्डो के इस बैन का असर टीम के चैंपियंस लीग के अभियान पर नहीं पड़ेगा।
सुपर कप के दूसरे लेग में बुधवार को रियाल अपने घर में बार्सिलोना का सामना करेगी। टीम के मैनेजर जिनेदिन जिदान ने कहा, रोनाल्डो को रेड कार्ड दिखाना और फिर बैन लगाने से टीम पर असर पड़ेगा। बुधवार को होने वाले मकाबले से पहले हम पूरी तरह से कोशिश करेंगे कि रोनाल्डो मैदान में उतरें।