नई दिल्लीः डीटीएच सेवा प्रदाता रिलायंस बिग टीवी ने महाराष्ट्र और गोवा में एचडी एचईवीसी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए 12,000 डाकघरों के साथ करार किया है। ‘बुकिंग’ के लिए 500 रुपए देने होंगे। कंपनी ने आज यह बात कही। कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा, ”प्रभावी रूप से निःशुल्क एचडी एईवीसी सेट टॉप बॉक्स अब महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 भारतीय डॉकघरों के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।”
रिलायंस बिग टीवी ने हाल ही में 500 फ्री- टू- एयर चैनलों को 5 साल के लिए और भुगतान वाले चैनलों को एक साल के लिए मुफ्त दिखाने की पेशकश की थी, इसके अतिरिक्त एचडी एचईवीसी सेट टॉप बॉक्स मुफ्त देने की पेशकश की भी थी। रिलांयस बिग बिग टीवी के निदेशक विजेंदर सिंह ने कहा, ”भारतीय डाक की पहुंच अतुलनीय है, जो कि अन्य सांझेदारों के मुकाबले अधिक है। यह ग्राहकों को इस पेशकश को लेने में मददमिलेगी।” प्री- बुकिंग के वक्त आपको 499 रुपए देने होंगे जबकि सेट टॉप बॉक्स और आउटडोर यूनिट के लिए 1,500 रुपए देना होगा। ग्राहकों को यह पैसे रिचार्ज के रूप में वापस मिल जाएंगे।
पंजाब केसरी