देहरादून: गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिस्पना नदी व सुसवा नदी में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने दोनों ही जगह एक विशेष जैविक पदार्थ का छिड़काव किया। यह जैविक पदार्थ दुर्गन्ध को समाप्त कर देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के शहरों व नदियों की स्वच्छता व निर्मलता के साथ ही उन्हें दुर्गन्ध मुक्त करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। प्रायोगिक तौर पर कुछ दिन पूर्व सहस्त्रधारा रोड़ स्थित डम्पिंग ग्राउंड में इसका छिड़काव किया गया था। वहां दुर्गन्घ समाप्त करने में सफलता भी मिली थी। इसकी पुष्टि वहीं के स्थानीय लोगों द्वारा की गई है। आज विधानसभा के निकट रिस्पना में व सपेरा बस्ती के निकट सुसवा नदी में भी प्रयोग के तौर पर जैविक पदार्थ का छिड़काव किया गया है। यहां सफलता मिलने पर यह काम बड़े पैमाने पर अभियान के रूप में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने मौके पर मौजूद एमडीडीए के अधिकारियों को देहरादून में रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट में किए गए कार्य व आगे की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री मदन कौशिक, डॉ. हरक सिंह रावत, श्री अरविंद पाण्डे, विधायक उमेश शर्मा काउ, श्री खजानदास, मुख्य सचिव श्री एस. रामास्वामी सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।