देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेडिएंट पब्लिक स्कूल डोईवाला के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित हुए। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि माता-पिता के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षक की ही होती है। माता-पिता भी यह आशा करते हैं कि स्कूल में बच्चों को एक अच्छा माहौल मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने की आवश्यकता है, साथ ही बच्चों को उनकी गलतियों पर टोका जाना भी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें नए भारत के निर्माण के लिए अपने युवा को सक्षम बनाना होगा। शिक्षा को कौशल विकास से भी जोड़ना होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री रामेश्वर लोधी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती हंशी अधिकारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।