देहरादून: जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपदीय शाखा भारतीय रेड क्रास सोसाईटी, एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में विला ग्राउण्ड लखौण्ड निकट राजीव गांधी खेल मैदान सहस्त्रधारा रोड स्थित रेड क्रास सोसाईटी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।देहरादून, 29 नवम्बर 2017, जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपदीय शाखा भारतीय रेड क्रास सोसाईटी, एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में विला ग्राउण्ड लखौण्ड निकट राजीव गांधी खेल मैदान सहस्त्रधारा रोड स्थित रेड क्रास सोसाईटी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को किये जाने वाले कार्यों/कार्यक्रमों तथा आय-व्यय के समस्त विवरण में पारदर्शिता अपनाते हुए कार्य करने और लोगों के हितों की पूर्ति के कार्यों को अपने ऐजेण्डे में सम्मिलित करने के निर्देश दिये। उन्होने समय-2 पर स्कूलों कालेजों तथा सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न बिमारियों की रोकथाम, साफ-सफाई, स्वच्छता, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने जैसे जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा लोगों को फस्र्ट मेडिकल रैस्पोन्डर/वाॅलन्टियर्स का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।
उन्होने जनपद स्तर पर होने वाले आपदा प्रबन्धन के माॅकड्रिल में रेडक्रास सोसाईटी के सदस्यों के प्रतिभाग करने तथा सक्रिय रहने वाले वालिन्टियर्स/फस्र्ट एड मेडिकल रेस्पोन्डर्स का मोबाईल नम्बर सहित विवरण देने के निर्देश दिये। उन्होने जनऔषधि केन्द्रों पर पर्याप्त औषधि तथा स्टाॅफ रखने के भी निर्देश दिये। रेडक्रास सोसाईटी द्वारा जिलाधिकारी से कालसी, चकराता, सहिया, त्यूनी, विकासनगर आदि स्थानों पर जन औषधि केन्द्र खोलने हेतु स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य आवश्यक माध्यम से वित्तीय आपूर्ति सहित अन्य परिचालन सहायता प्राप्त करने का आग्रह किया, जिस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेन्ट्रल स्कूल में रेडक्रास की भी सदस्यता हेतु प्रयास करने क स्वास्थ्य विभाग को रेडक्रास सोसाईटी को सभी आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर चेयरमैन रणजीत सिंह वर्मा, वाईस चैयरमैन देवप्रकाश, सचिव रेडक्रास डाॅ0 एम.एस अंसारी, मोहन एस खत्री, सहित सवस्थ्य विभाग व रेडक्रास सोसाईटी के सदस्य उपस्थित थे।