नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश की पहली हाईस्पीड और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रैन मुंबई से गोवा के करमाली के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी। हालांकि, मॉनसून के दौरान इस सेवा में कटौती की जाएगी और यह सप्ताह के केवल तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी।
प्रभु ने ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर तेजस एक्सप्रेस को रवाना किया। इसमें कुल 20 कोच हैं, लेकिन यात्रियों के लिए एक एक्जीक्यूटिव चेयर कार और 12 एसी चेयर कार हैं। तेजस मुंबई से गोवा के बीच की 579 किलोमीटर की दूरी 8:50घंटे में पूरा करेगी।
गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगावंकर ने तेजस से गोवा को जोड़े जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, इस ट्रेन के चलने से राज्य के पर्यटन उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि रेलवे राज्य की परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगा। इनमें स्टेशनों के विकास और साफ सफाई प्रमुख हैं।
रेल यात्रियों को विश्वस्तर की सुविधाएं मुहैया कराने के वादे की दिशा में कदम उठाते हुए सरकार ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस को सोमवार को पटरी पर उतार दिया। इस ट्रेन में पहली बार भारतीय रेल ने कई प्रयोग किए हैं और यात्रियों को विमान की सुविधाएं देने की कोशिश की है, जिनमें सीट के सामने लगा स्क्रीन शामिल है।
नौ घंटे में पूरा होगा सफर
– 5 बजे सुबह मुंबई के ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से तेजस रवाना होगी
– 1: 30 बजे दोपहर को दादर, ठाणे,पनवेल, रत्नागिरी, कुदाल होते हुए करमाली पहुंचेगी
– 2.30 बजे वापसी यात्रा पर रवाना होकर रात 11 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचेगी
पांच दिन सेवा
– मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलेगी सेवा
– 10 जून से 31 अक्तूबर तक सोमवार, बुधवार और शनिवार को ही परिचालन
गति में बेजोड़
– 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से फर्राटा भरेगी तेजस
– 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम
– 90 किलोमीटर की गति पर ही मानूसून के दौरान चलेगी
आधुनिक सुविधाओं से लैस
– पहली बार भारतीय ट्रेन स्वचालित दरवाजे लगाए गए हैं, लोको पायलट के पास नियंत्रण
– तेजस में वाईफाई, एलसीडी स्क्रीन के साथ वेंडिंग मशीन, उद्घोषणा और सीसीटीवी की सुविधा
– स्वच्छता के लिए टॉयलेट में टचलेस वॉटर टैप, वॉटर लेवल इंडीकेटर, हैंड ड्रायर और वैक्यूम टॉयलेट
किराया
– 20 फीसदी अधिक किराया है शताब्दी ट्रेनों के मुकाबले
– 2,740 रुपये चुकाना होगा एक्जीक्यूटिव कार में खाने के साथ
– 2,585 रुपये एक्जीक्यूटिव कार में सफर बिना खाना कर सकते
– 1,310 रुपये किराया एसी चेयर कार में भोजन के साथ
– 1,185 रुपये देने होंगे न्यूनतम सफर करने के लिए खाने के बिना
सेवा का विस्तार
– सरकार तेजस को दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-लखनऊ रूट पर भी चलाएगी। इसके साथ ही दक्षिण के कई अन्य स्थानों मसलन चेन्नई-बेंगलुरु, बेंगलुरु-हैदराबाद को भी तेजस से जोड़ने की योजना।