क्रिकेट के मैदान पर गई बार ऐसा देखा गया है जब कुछ आसामाजिक तत्वों ने मैच के दौरान बाधा डाली। कभी खिलाड़ियों पर पत्थरों तो कभी पानी की बोतलों से हमला किया गया। इन सभी घटनाओं ने क्रिकेट को शर्मसार किया। भले ही यह काम दर्शकों द्वारा किए गए हों लेकिन आखिर में इसमें बदनामी क्रिकेट की ही होती है। लेकिन गुरुवार को क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा वाकया हुआ जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला। दरअसल, लंदन के ओवल मैदान पर एक काउंटी मैच के दौरान एक नुकीला तीर आ गिरा जिसके बाद स्टेडियम में काफी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों के चलते मैच को रद्द कर दिया गया।
ओवल स्टेडियम में सरे और मिडलसेक्स की टीमों के बीच काउंटी का जब मैच चल रहा था तभी पिच के पास खिलाड़ियों के काफी करीब एक तीर आ गिरा। हालांकि इस घटना में किसी भी खिलाड़ी को कोई चोट नहीं आई लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र इसके फ़ौरन बाद अंपायर और सभी खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया गया। बीबीसी में छपी खबर में बीबीसी (टेस्ट मैच) के विशेष कमेंटेटर डेन नॉरक्रॉस ने इस घटना के बार में बताया “क्रॉस बो नामक धनुषनुमा हथियार से चलाया जाने वाला ये तीर दो खिलाड़ियों के बीच में गिरा। इस तीर का सिरा इतना नुकीला था कि ये किसी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता था।”
नॉरक्रॉस ने आगे कहा “ये तीर पांच खिलाड़ियों से लगभग आठ यार्ड की दूरी पर गिरा। 18 इंच लंबे इस तीर के सिरे पर एक धातु की नुकीला सिरा था जो किसी को भी घायल कर सकता था।” इस घटना के बाद सुरक्षाबल तुरंत हरकत में आया और पूरे स्टेडियम को जल्दी से खाली कराया गया। इस मसले पर पुलिस ने कहा कि “इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और ऐसा लग रहा है कि तीर को मैदान के बाहर से छोड़ा गया था। हमें इसके बारे में शाम 04:35 (स्थानीय समयानुसार) पर जानकारी मिली। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।”