ऋषिकेश: भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रांगण में आयोजित शीतकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने लक्ष्मण झूला ऋषिकेश की बिजायी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में खेलों को लेकर के सरकार गंभीरता से विचार कर रही है साथी श्री अग्रवाल ने कहा है कि जहां एक और कबड्डी , वालीबाल , क्रिकेट का दिनोंदिन महत्व बढ़ रहा है वही फुटबॉल को ले कर के भी लोगों में उत्साह जग रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहां है कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है इस अवसर पर विजयी खिलाड़ियों को श्री अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं दी।
समापन अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक दुर्गेश कुमार , भाजपा मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, जितेंद्र कुमार ठाकुर , श्री बीड़ी रतूड़ी , एस एस राणा कपिल गुप्ता, राजू दिवाकर, रंजन अग्रवाल , संजय पाल , विनोद भट्ट, फुटबॉल टीम के कोच नरेंद्र सिंह रावत , निर्णायक मंडल में बिट्टू मुकीन आदि लोग उपस्थित थे।