लखनऊ: दिनांक: 16 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, आगरा, कानपुर एवं मथुरा नगरों के सभी वार्डों में साफ-सफाई अभियान चलाये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अरविन्द कुमार दी है। उन्होंने बताया कि लखनऊ, आगरा एवं कानपुर में सर्वश्रेष्ठ वार्ड को 50 लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 02 वार्डों केा 30-30 लाख रुपये एवं तृतीय स्थान प्रदान करने वाले 03 वार्डों को 20-20 लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी। जनपद मथुरा में प्रत्येक श्रेणी के लिए एक-एक वार्ड का चयन किया जायेगा। प्रथम स्थान पाने वाले वार्ड को 50 लाख रुपये द्वितीय को 30 लाख रुपये एवं तृतीय स्थान पाने वाले को 20 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान विगत 30 जनवरी से शुरू होकर आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। साफ-सफाई का मूल्यांकन सफाई, डेªनेज, मल-जल व्यवस्था, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक का निस्तारण एवं अन्य कार्यों के आधार पर किया जायेगा।