लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबन्धक श्री राजीव अग्रवाल ने लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आलोक सिंह एवं समस्त शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया।
महाप्रबन्धक महोदय द्वारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन परिसर, स्टेशन प्लेटफार्म, साफ-सफाई, सुरक्षा, संरक्षा, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, एटीवीएम, वाटर वैंडिंग मशीन, कानकोर्स एरिया, शौचालय, प्रतीक्षालय, वातानुकूलित लाउन्ज, कू्र-लाॅबी, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, खान पान सेवाओं तथा लिफ्ट व एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया।
इसके पश््चात महाप्रबन्धक महोदय ने मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आलोक सिंह एवं समस्त शाखा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री स्वदेश सिंह ने पावर प्वाइंट के माध्यम से मण्डल की संरचना, यात्री सुविधाओं, यात्री आय एवं माल भाड़ा आय, आवासीय स्थिति, चिकित्सा सुविधा को अवगत कराया ।
बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबन्धक महोदय ने कहा कि संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यो का दायित्व गम्भीरता से पूरा करने की आवश्यकता है। संरक्षा को मजबूती प्रदान करने हेतु संबंधित शाखा अधिकारियों को ’प्वाइंट’ एण्ड ’क्रासिंग’ के संयुक्त निरीक्षण तथा रेलपथ के रखरखाव एवं पैट्रोलिंग की विशेष रूप से निगरानी करने पर बल दिया । इसके अतिरिक्त रेल कर्मचारी कल्याण की दिशा में लाइन पर कार्यरत महिला कर्मचारियों हेतु शौचालय युक्त रेस्ट रूम की सुविधा प्रदान करने तथा रेलवे कालोनियों को चिंहित करके उन्हें माॅडल रेल कालोनी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक की समाप्ति के पश््चात महाप्रबन्धक महोदय ने ऐशबाग स्टेशन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री मुकेश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर.सी.लोहानी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक स्वदेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर दीपूश्याम, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी जितेन्द्र यादव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डा0 वीणा कुमारी वर्मा, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) आर. अवस्थी, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओएण्डएफ) एस.एस.कैरों, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, स्टेशन प्रबन्धक अनुज सिंह, जन संपर्क अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।