श्र०जी०। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लखनऊ नगर में खुले मे शौच जाने की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को तीन दिन में कार्य योजना बनाकर 30 दिन में समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों से समयबद्ध कार्यवाही की अपेक्षा करते हुये स्पष्ट किया की इस समबन्ध मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
आज यहॉ यह जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त‚ जिलाधिकारी तथा नगर अायुक्त लखनऊ को समस्या के निदान के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी को इस समबन्ध में शहर का विस्तृत सर्वें करने के निर्देश दिये। सर्वे में यह तथ्य समाने आया कि लखनऊ के 67 मोहल्लों⁄बस्तियों में लगभग 25 हजार लोग खुले में शौच करने जाते है। एेसे अधिकांश व्यक्यिों के घर में शौचालय न होने के कारण खुले में शौच जाना पडता है।
12 comments