कानपुर देहात: रनियाॅ थाना अकबरपुर क्षेत्र से 03 छात्राओं के अपहरण की सूचना प्राप्त हुयी तथा जिस सम्बन्ध में थाना अकबरपुर पर मु0अ0सं0 997/2017 धारा 364/302 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 12.09.2017 को जनपद इटावा के सहसों थाना क्षेत्र में 02 अज्ञात लड़कियों के शव क्वारी नदी किनारे पाये जाने की सूचना प्राप्त हुयी, जिस पर स्थानीय पुलिस लापता छात्राओं के परिजनों को साथ लेकर जनपद इटावा पहुॅची, जिसमें श्री नरेन्द्र पासवान व पत्नी श्रीमती नीता देवी व उनके पड़ोसी कमलेश अवस्थी निवासी चिराना रनियाॅ थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात ने 02 शवों में से 01 शव की शिनाख्त रानी उर्फ योगिता पासवान के रूप में की गयी। परिजनों द्वारा शिनाख्त किये जाने पर जनपद इटावा में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव का दाह संस्कार कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात द्वारा घटना के सम्बन्ध में अपहर्ताओं की बरामदगी हेतु तत्काल टीमों का गठन कर बरामदगी किये जाने के कड़े निर्देश दिये गये। श्री दिनेश पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात के निर्देशन में तथा अरूण कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से सुरागरसी-पतारसी कर तीनों छात्राओं को दिनांक 15/16.09.2017 की रात्रि को इटारसी रेलवे स्टेशन, म0प्र0 से सकुशल बरामद किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन द्वारा 15,000 रूपये व पुलिस अधीक्षक द्वारा 5,000 रूपये से पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया ।
सकुशल बरामद छात्राएं
1.लक्ष्मी शर्मा पुत्री ओमप्रकाश शर्मा निवासी रनियाॅ थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात।
2.हिमानी चैहान पुत्री त्रिलोेकी चैहान निवासी आर्यनगर प्रथम रनियाॅ थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात।
3.रानी उर्फ योगिता पासवान पुत्री नरेन्द्र पासवान निवासी चिराना रनियाॅ थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात।