रांची: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी घोषित कर दिया गया है। इसके बाद लालू को रांची की बिरसा मुंडा जेल में रखा गया है। शुक्रवार को लालू के वकील प्रभात कुमार और उनके असिस्टेंट को लालू से मिलने नहीं दिया गया।
लालू के वकील ने कहा कि वह अपने मुवक्किल के साथ केस को लेकर विचार करना चाहते हैं। इस पर जेल प्रशासन ने कहा कि वह अगले सप्ताह ही लालू से मिल सकते हैं क्योंकि नियमों के अनुसार लालू को सप्ताह के एक दिन केवल तीन लोगों से मिलने की इजाजत है।
वकील प्रभात कुमार द्वारा लालू से मिलने के लिए आवेदन भी दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी उनके हाथ निराशा ही लगी। वहीं दूसरी तरफ राजद के नेताओं का कहना है कि सरकार लालू को परेशान करने के लिए यह सब नियम बना रही है, असल में ऐसा कोई नियम होता ही नहीं है।