ए करुना स्टेडियम में खेले गए ला लीगा के अपने पहले मुकाबले में रियल मैड्रिड ने डेपोर्टिवो को 3-0 से मात देकर शानदार आगाज किया। डिफेंडिंग चैंपियन रियल मैड्रिड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मेजबान डेपोर्टिवो टीम को 3-0 से पटखनी दी।
0️⃣➖3️⃣ #RMLiga
¡Logramos los primeros 3 puntos de la temporada! 📸#HalaMadrid pic.twitter.com/rw1h8mjY32— Real Madrid C.F. (34🏆) (@realmadrid) August 20, 2017
स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो के बिना खेलने उतरी मैड्रिड टीम के खिलाड़ियों ने जरा सा भी उनकी कमी खलने नहीं दी। पहले मिनट के 20वें मिनट में ही स्टार विंगर गारेथ बेल ने गोल दागकर मैड्रिड टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। लगातार चोट की वजह से परेशान बेल ने ला लीगा के नए सीजन में अपना पहला गोल दागा। इसके ठीक सात मिनट बाद ही युवा कासेमीरो ने टीम के लिए दूसरा गोल दाग विरोधी टीम को घुटने के बल झुकने पर मजबूर कर दिया। हालांकि डेपोर्टिवो टीम के पास भी छठें और आठवें मिनट में गोल करने के शानदार मौके मिले, लेकिन स्ट्राइकर फ़्लोरिन एंडन दोनों मौकों को भुनाने में नाकामयाब रहे।
इसके बाद बचे हुए मिनटों में सिर्फ औपचारिकता ही बाकी रह गया था। लेकिन 92वें मिनट में विरोधी खिलाड़ी के साथ उलझने पर सर्जियो रामोस को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाकर बाहर किया।