उन्नाव: थाना असोहा क्षेत्रांतर्गत कस्बा कालूखेडा में पेट्रोल पम्प मालिक पे्रमशंकर दीक्षित उम्र-55 वर्ष पुत्र राजाराम के घर पर दो सशस्त्र अज्ञात बदमाश छत के रास्ते जाल तोड़ कर घुस आये और लूट पाट करने लगे। विरोध करने पर प्रेमशंकर दीक्षित व उनके पुत्र उत्कर्ष उम्र-24 वर्ष को गोली मारकर घायल कर दिया तथा घर से करीब 1.5 लाख रूपये व सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गये। घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कालेज, लखनऊ भेजा गया।
इस सम्बन्ध में थाना असोहा पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।