गाजियाबाद: थाना सिहानीगेट के क्षेत्रान्तर्गत मेरठ रोड पटेलनगर मे अज्ञात फोरच्यूनर कार सवार 08 बदमाशों द्वारा मेरठ के सर्राफ चाॅदी के थोक व्यापारी श्री मुकेश जैन के कर्मचारियों मोन व नीतू वर्मा की स्विफ्ट कार को ओवर टेक कर नशाीली गोलिया खिलाकर कर्मचारियों से 35 किलो ग्राम चाॅदी व नगदी लूट कर ले गये थे तथा कर्मचारियों व गाडी को सैदपुर के जंगल मे फेक दिया था। जिसके संबंध मे थाना सिहानीगेट पर वादी श्री मुकेश जैन फर्म भूषण स्वरूप जैन झंडा वाला चैक सर्राफा बजार मेरठ की सूचना पर मु0अ0स0 413/17 धारा 395,328 भादवि पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 15.04.17 को समय 16.20 बजे थाना सिहानीगेट व क्राइम ब्रान्च की सयुक्त टीम द्वारा संजय गीता चैक के पास से 04 शातिर बदमाशाों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उक्त घटना से संबंधित 18 किलोग्राम चाॅदी की सिल्लियाॅ, घटना मे प्रयुक्त एसेंट कार, एक पिस्टल 9 एमएम, 02 जिन्दा कारतूस, 01 तंमचा 312 बोर व 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। मौके से 05 अभियुक्त भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. ऋतुराज पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम जिझोंखर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
2. अनुज उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम गढी बहादुरपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर।
3. सुशील पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम जैनपुर थाना रोहटा जनपद मेरठ।
4. राजकुमार उर्फ राजू पुत्र मेलाराम निवासी 130/428 शिव भक्ति नगर ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ
बरामदगी
1. चाॅदी की सिल्ली-18 कि0ग्रा0
2. घटना मे प्रयुक्त एसेंट कार
3. एक पिस्टल 9 एमएम मय 02 जिन्दा कारतूस।
4. एक तंमचा 312 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस।