बुलन्दशहर: थाना को0नगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अगौता रोड बिजली घर के पास से ट्रासंफारमर लूट की योजना बनाते 06 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर एक गैस कटर, ट्रांसफारमर खोलने के उपकरण, गैस सिलेण्डर व 03 मोटर साइकिलें बरामद हुयी। पूछ-ताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने जनपद बुलन्दशहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से विभिन्न दुकानों व बिजली के तार, ट्रासंफारमर आदि चोरी करने करने की आधा दर्जन घटनाओं को कारित करना बताया, जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मनोज निवासी रमपुरा थाना पिलखुआ जनपद हापुड़।
2. डब्बू निवासी रमपुरा थाना पिलखुआ जनपद हापुड़।
3. बाबी निवासी रमपुरा थाना पिलखुआ जनपद हापुड़।
4. भारत निवासी रमपुरा थाना पिलखुआ जनपद हापुड़।
-2-
5. अंकुर निवासी रमपुरा थाना पिलखुआ जनपद हापुड़।
6. दिनेश निवासी रमपुरा थाना पिलखुआ जनपद हापुड़।
बरामदगी
1. 02 तमंचे 315 बोर
2. एक गैस कटर
3. ट्रांसफारमर खोलने के उपकरण
4. गैस सिलेण्डर
5. 03 मोटर साइकिलें