मुंबई: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि लॉस एंजेलिस में उन्होंने शूटिंग के साथ ही कई रचनात्मक और लाभकारी बैठकें भी कीं।
अनुमप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “अपने देश भारत लौट रहा हूं। अपने प्यार, अपनेपन और उदारता के लिए शुक्रिया एलए (लॉस एंजेलिस)। बहुत रचनात्मक व लाभकारी बैठकें कीं और मलिबु की खूबसूरत लोकेशन्स में अपनी 512वीं फिल्म ‘सिंह इन द रेन’ की शूटिंग भी की।”
इस फिल्म की निर्देशक इंद्राणी पाल चौधरी हैं। फिल्म की अधिक जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है।
फिलहाल अनुमप आगामी फिल्म ‘अय्यारी’ में नजर आएंगे।
UPUK Live
22 comments