ऋषिकेश: ऋशिकेश विधान सभा के अन्तर्गत बैराज रोड़ स्थित लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्य का विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने स्थलीय निरीक्षण किया। बैराज रोड़ स्थित फुटपात पर जल भराव की समस्या के समाधान के लिए वि0स0 अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
आवास विकास स्थित बैराज रोड़ के निकट लोक निर्माण विभाग द्वारा फुटपात का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आये दिन इस क्षेत्र में बरसात के मौसम के दौरान जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। आज विधान सभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री अग्रवाल जी ने इस क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तय समय सीमा के अन्तर्गत कार्य को पूर्ण किया जाय। साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा कि निर्माणाधीन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य की पारदर्शिता के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की। श्री अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा निर्माणाधीन कार्यो के लिए स्थानीय नागरिकों को भी कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति के लिए जागरूक रहना चाहिए।
इस दौरान स्थानीय नागरिक पूर्व सभासद राम कुमार संगल, भा0ज0पा0 नेता प्रशान्त चमोली, रविन्द्र सिंह राणा, अमित पाण्डे आदि सहित लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता अविनाश भारद्वाज, कनिष्ठ अभियन्ता सतीश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।