पीलीभीत: राष्ट्रीय वायोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद पीलीभीत के वंचित वरिष्ठ नागरिकों हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत जनपद के वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो, बी0पी0एल0 श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं, उनको परीक्षण के उपरान्त उनकी आवश्यकता अनुसार निःशुल्क सहायक उपकरण जैसे कान की मशीन, चश्मा, डेन्चर, व्हील चेयर स्टिक, वैशाखी, वाकर, ट्राइपाड, आदि वितरित किये जाने का प्राविधान है।
उक्त योजना के अन्तर्गत पुनः पात्र लाभार्थियों को चयनित करने के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन निम्नानुसार किया जायेगा। दिनांक 12.12.2017 को बिलसण्डा ब्लाक प्रांगण, 13.12.2017 को बीसलपुर ब्लाक प्रांगण, 14.12.2017 बरखेड़ा ब्लाक प्रांगण, 15.12.2017 पूरनपुर ब्लाक प्रांगण, 16.12.2017 जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र, पीलीभीत प्रांगण में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उक्त परीक्षण शिविर के आयोजन हेतु एल्मिको कानपुर टीम के साथ जनपद में मुख्य चिकित्साधिकारी, पीलीभीत के तत्वाधान में चिकित्सीय परामर्श एवं परीक्षण एवं प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु चिकित्सक एवं टेक्नीशियन, दन्त चिकित्सक एवं टेक्नीशियन, चिकित्सक ई0एन0टी0, आर्थोपैडिक विशेषज्ञ टीम उपस्थित रहेगी।
परीक्षण शिविरों में लाभार्थियों को पंजीकृत करने हेतु निम्न प्रपत्रों जैसे आधार कार्ड की छायाप्रति, बी0पी0एल0 राशन कार्ड/ वृद्वावस्था पेंशन कार्ड/आय प्रमाण-पत्र, दो फोटोग्राफ के साथ शिविरों में उपस्थित होगें।
समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उक्त नियत परीक्षण शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों को भाग लेने हेतु अपने स्तर से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
समस्त खण्ड विकास अधिकाारी अपने-अपने विकासखण्ड में आयोजित शिविर स्थल पर लाभार्थियों के बैठने हेतु एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करेंगे।
परीक्षण शिविरों के सुचारू रूप से आयोजन हेतु विशेषज्ञों एवं समन्वयक हेतु एक हल्का वाहन मय डीजल की व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की जायेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी, पीलीभीत शिविरों के आयोजन के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान/रोजगार सेवको के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों को शिविर स्थल तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, पीलीभीत उक्त परीक्षण शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों का परीक्षण करने हेतु अपने अधीनस्थ सुपरवाइजर/आंगनवाडी कार्यकत्री को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पीलीभीत उक्त परीक्षण शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पात्र लाभार्थियों को परीक्षण कराने हेतु अपने शिक्षकों के माध्यम से सूचित कराना सुनिश्चित करें।
अधिशासी अभियन्ता, नगर पालिका/नगर पंचायत, जनपद पीलीभीत द्वारा नियत परीक्षण शिविरों में नगर पालिका/नगर पंचायत में पात्र लाभार्थियों को शिविरों में परीक्षण कराने हेतु सूचित किया गया है।