लखनऊ: दिनांक 12 फरवरी, 2015, प्रदेश के प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण श्री वी0एन0 गर्ग ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वनों की अवैध कटान पर प्रभावी रोक लगायें। उन्होंने कहा कि प्रभागीय वन अधिकारी शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन करें। कहीं कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वनों के अवैध कटान पर मुख्यमंत्री जी ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कटान में लिप्त लोगों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराके कार्यवाहीं की जाये।
श्री गर्ग आज यहां वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वनीकरण का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है। इसलिए इस औसत को बढ़ाने में वन विभाग के अधिकारी कड़ी लगन एवं मेहनत से कार्य करें। उन्होंने कहा कि वार्षिक वृक्षारोपण अभियान के द्वारा जो वृक्ष लगाये गये हैं, उनकी समुचित देखभाल होनी चाहिये तथा हरीत पट्टी का प्रत्येक जनपद में विकास होना चाहिये। वृक्षारोपण के फर्जी आकड़े
प्रस्तुत करने पर कड़ी कार्यवाही होगी।
श्री गर्ग ने उ0प्र0 वन निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निगम की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाई जाये। कहीं से भी कोई भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि निविदाओं में पारदर्शिता लाई जाये तथा आॅन लाइन निविदायें आमंत्रित की जायें।
श्री गर्ग ने लखनऊ एवं कानपुर प्राणि उद्यान के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यहां पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय तथा जानवरों की समुचित सुरक्षा होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि वनों से प्राप्त होने वाली राजस्व में की भी बढ़ोत्तरी किया जाये तथा विभाग द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हें समय से पूरा किया जाये।
8 comments