ऋशिकेष: ऋशिकेष में वन विभाग द्वारा आयोजित हरेला कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने पौधा रोपण कर किया । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि हरेला पर्व प्रकृति को हरा भरा बनाये रखने के लिए मनाया जाता है।
न्यू रेंज कार्यालय प्रगति विहार ऋशिकेष में आयोजित हरेला पर्व की षुरुआत विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने अपने सपुत्र पीयूश अग्रवाल के जन्मदिन से की।
इस अवसर पर आम, षीषम, बरगद, पीपल, अर्जुन जामुन एवं बाॅस सहित विभिन्न प्रजातियों के 300 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण समय की आवष्यकता है। जिस प्रकार पर्यावरण संतुलन बिगड रहा है, उससे यह आवष्यक हो जाता है कि हम प्रकृति का संतुलन बनाये रखे। जिसके लिए वृक्षारोपण करना अत्यन्त आवष्यक है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि हरेला पर्व की षुरुआत हो चुकी है , अब हमे बंजर पडी भूमि पर अभियान लेकर वृक्षारोपण करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने वृक्षारोपण के बाद देखभाल की जिम्मेदारी लेने का संकल्प की बात भी कही।
कार्यक्रम में वन विभाग के एस0डी0ओ0, बी0डी0 मर्तोलिया वनक्षेत्र अधिकारी गंगा सागर नौटियाल, सुनिल रावत , प्रखर षर्मा, प्रदीप धस्माना, चैतन षर्मा, पंकज षर्मा , प्रदीप नेगी, अनीता ममगाई ,ऊशा जोषी, अनिता तिवारी, राजकुमार जुगरान, महिपाल सिंह देवेन्द्र नेगी, रविन्द्र राणा, अषोक पाषवान, राजू बिश्ट, ऋशिकांत गुप्ता, षिवकुमार गौतम, इन्द्र कुमार गोदवानी, आदि लोग उपस्थित थे।