भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवराज सिंह और सुरेश रैना की टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा कि युवराज और रैना की वापसी उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
उन्होंने कहा कि ‘ चयन के लिए कोई भी खिलाड़ी योग्य है, अगर वो फिटनेस, वर्तमान फॉर्म और फील्डिंग के मानकों पर खरा उतरता है। अगर आप लगातार मैच जीतना चाहते हैं तो वहां पर फील्डिंग काफी अहम हो जाता है।
शास्त्री ने आगे कहा कि भारतीय टीम अब अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हो गई है। अगर किसी को टीम में जगह बनानी है तो उसे बेंच पर बैठे खिलाड़ियों से बेहतर करना होगा। शास्त्री ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। अपनी फिटनेस पर काम करके कोई भी खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकता है।
रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट की रोटेशन पॉलिसी के बारे में भी बात की। उन्होंने 2019 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हो रही श्रृंखला में भी ये जारी रहेगा।
आपको बता दें युवराज और रैना दोनों ही पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। युवराज सिंह वेस्टइंडीज सीरीज तक टीम का हिस्सा थे लेकिन रैना लंबे समय से टीम से बाहर हैं। सुरैश रैना 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई श्रृंखला के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं।
सीरीज दर सीरीज बाहर किए जाने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये दोनों खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट की योजना का हिस्सा हैं या नहीं। हालांकि रवि शास्त्री ने अब स्पष्ट कर दिया है कि फिटनेस टेस्ट पास करके कोई भी खिलाड़ी वापसी कर सकता है।