ऋषिकेश: व्यापार सभा भवन, ऋषिकेश में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघटन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने आज शपथ दिलाई। वरिष्ठ नागरिकों ने अपने पद व गोपनियता के साथ सामाजिक कार्य करने की शपथ ली।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि किसी भी समाज के लिए उस समाज के वरिष्ठ नागरिक उनकी धरोहर होते हैं। जब हम अपने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हैं तो आने वाली पीढी़यां भी समय के साथ हमारा सम्मान करेंगी। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में श्री अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागिरिकों के अनुभव का लाभ लेकर हम विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्य कर सकते हैं।
विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया है कि यह दूसरा पहलू है कि जब हमारे वरिष्ठ नागरिकों को कुछ सेवा की जरूरत होती है ऐसे समय में हम उन्हें वृद्धाआश्रम की ओर धकेल देते हैं। भारत की संस्कृति में वृद्धाआश्रम के लिये कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि इन वरिष्ठ जनों ने अपनी तरूणाई से लेकर वृद्धावस्था तक विभिन्न संस्थाओं में रहते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया और आगे भी सामाजिक कार्य करने के लिए संलल्पबद्ध हैं।
इस अवसर पर नगरपालिका ऋषिकेश के अध्यक्ष दीप शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता चेतन शर्मा, हरीष ढ़ीगरा, कमला प्रसाद भट्ट, डा0 आर0एस0 कोहली, रमाकान्त, कृष्ण कुमार, यशपाल अग्रवाल, सतेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, डी0डी0 तिवाड़ी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एम0सी0 त्रिवेदी ने किया।