नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हो गया जिससे शूटिंग को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया।
दरअसल, शूटिंग के दौरान सेट पर ना जाने कहा से दो सांप आ गए थे, जिसके बाद पूरे सेट पर अफरा-तफरी मच गयी। फिर कुछ देर बाद वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कर सांप को उठाकर जंगल में जाकर छोड़ दिया। ऐसा हादसा होने के बाद, सेट पर सभी की सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है।
बता दें कि फिल्म में वरुण और आलिया के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल में नजर आयेंगे। फिल्म 19 अप्रैल 2019 में रिलीज होगी।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने सेट बनवाने के लिए पूरे 15 करोड़ रुपये खर्चे हैं और इसे हुबहू पुरानी दिल्ली जैसा बनवाया है।
नवोदय टाइम्स