नई दिल्ली| देश के करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है| क्रिकेट प्रेमी अब मौजूदा आईसीसी विश्व कप में भारत के सभी मैच दूरदर्शन पर देख सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने अंतरिम आदेश की अवधि बढ़ाते हुए राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता दूरदर्शन को भारत के सभी मैचों के प्रसारण की इजाजत दे दी।न्यायालय ने प्रसार भारती से स्टार टीवी के उस सुझाव पर भी गौर करने को कहा, जिसमें उसे एक अलग चैनल शुरू करने की बात कही गई है, जिस पर लाइव फीड के जरिए मैचों का प्रसारण संभव हो।
इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए दूरदर्शन को विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के प्रसारण की अनुमति दी थी। उल्लेखनीय है कि चार फरवरी को दिल्ली उच्च न्यायालय ने दूरदर्शन पर विश्व कप मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी थी।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह भी कहा कि मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने स्टार से उस विज्ञापन राशि को बताने का निर्देश दिया जिसका नुकसान उसे दूरदर्शन पर मैच दिखाने से हो रहा है।
8 comments