19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वर्ष 2022 तक 03 लाख व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य: उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: केन्द्रीय संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं आई0टी0 एण्ड इलेक्ट्रानिक्स मंत्री डा0 दिनेश शर्मा की उपस्थिति में आज यहाॅ इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश सरकार एवं विभिन्न इलेक्ट्रानिक इकाइयों के बीच 55,000 करोड़ रुपये के निवेश के 25 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित हुये।

केन्द्रीय संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार निवेशकों की शिकायतों एवं कर कानूनों के सरलीकरण के संबंध में उनकी भावनाओं एवं विचारों को केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री से अवगत कराते हुये उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 03 सालों में दूर संचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। एक लाख गांवों तक इन्टरनेट कनेक्टविटी पहुॅच गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की उत्तर प्रदेश और राज्यों की तुलना में इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार को हर प्रकार के सहयोग का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में निवेशकों का उत्तर प्रदेश में दिलचस्पी दिखाना प्रदेश सरकार द्वारा किये गये प्रयासों के विश्वास का द्योतक है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्यों में एक ही पार्टी की सरकार हो तो विकास में अधिक गति आती है तथा किसी तरह का गतिरोध उत्पन्न नहीं होता है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ’’द राइजिंग आफ इलेक्ट्रानिक सेक्टर इन उत्तर प्रदेश: क्रिएटिंग हब टू सर्व द वल्र्ड’’  विषय पर अपने विचार रखते हुये कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास के साथ-साथ जनसामान्य के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिये सतत् प्रयत्नशील है तथा राज्य में सम्भावित निवेशकों एवं उद्योगों को एक स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने तथा प्रक्रियागत पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न उपाय किये हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन कैसे हो तथा पूंजी निवेश कैसे आये, इसके लिये श्रम कानूनों का सरलीकरण किया है तथा फैक्ट्रियों में तीनों शिफ्टों में कार्य करने हेतु अनुमति प्रदान की गई है।

अपने सम्बोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी उद्योगों तथा स्टार्ट अप क्षेत्र के लिये ’’उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति’’ तथा ’’उत्तर प्रदेश सूचना प्रोद्यौगिकी एवं स्टार्ट अप नीति-2017’’ प्रख्यापित की गई है। इसका लक्ष्य निवेशकों को अनुकूल परिवेश प्रदान करके उत्तर प्रदेश को भारत में सर्वाधिक वरीयता वाले निवेश गन्तव्य के रूप में स्थापित करके विकास को प्रोत्साहन प्रदान करना है। इसके लिये निवेशकों को राज्य में ई0एस0डी0एम0 इकाइयों के स्थापना के लिये सिंगल विंडो सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के लिये लैण्ड बैंक की स्थापना की गई है। नोयडा, ग्रेटर नोयडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र को इलेक्ट्रानिक्स मैनुफैक्चरिंग जोन(ई0एम0जेड0) घोषित किया गया है तथा सभी अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ई0एस0डी0एम0 इकाइयों को रियायती दर पर भूमि, पूंजी उपादान, ब्याज उपादान, स्टाम्प ड्यूटी  की छूट, तथा जी0एस0टी0 की प्रतिपूर्ति इत्यादि विभिन्न प्रोत्साहन होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापना परिलक्षित है। यमुना एक्सप्रेस-वे के सेक्टर 24 स्थित भूखण्ड संख्या-06 ए पर इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग  क्लस्टर की स्थापना हेतु भारत सरकार का अन्तिम अनुमोदन प्राप्त हो गया है। ग्रेटर नोयडा के ईकोटेक-06 में इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग  क्लस्टर की स्थापना हेतु ’’स्टीयरिंग कमेटी फाॅर क्लस्टर्स’’ द्वारा भारत सरकार का अन्तिम अनुमोदन प्रदान करने हेतु निर्णय ले लिया गया है। इस क्लस्टर में चीन तथा ताईवान की कम्पनियों द्वारा लगभग रु0 3,000 करोड़ का निवेश कर अपनी उत्पादन इकाइयाॅ स्थापित की जायेंगी। मार्च 2018 से इस क्लस्टर का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना लक्षित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक प्रदेश में तीन लाख व्यक्तियों के लिये रोजगार सृजन सुनिश्चित किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आई0टी0 इलेक्ट्रानिक्स श्री संजीव सरन के अलावा वरिष्ठ अधिकारी एवं चीन, ताईवान आदि देशों के आई0टी0 इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र के विशेष प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More