लखनऊ। वाराणसी के: कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर रात हावड़ा से अमृतसर को जा रही दुर्गायन एक्सप्रेस के साधारण कोच से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला की निवासी रीता (25) व जयदीप (28) को मामूली विवाद के बाद कुछ वर्दीधारियों ने बाहर पटरी पर फेंक दिया। घायल अवस्था में दोनों को पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां रीता की मौत हो गई।
9 comments