नई दिल्ली: 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में लोगों ने जश्न मनाया। दिल्ली में राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड को सलामी दी और ध्वजारोहण किया। वहीं इस अवसर पर अमृतसर स्थित वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की तैनात टुकड़ी ने रिट्रीट किया। बता दें कि इस बार अमृतसर स्थित वाघा बार्डर पर 26 जनवरी के मौके पर भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे को मिठाई नहीं दी। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा कि हालात ऐसे थे कि पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिठाई का कोई आदान-प्रदान नहीं हुआ। मुझे लगता है कि आने वाले समय में मिठाई का आदान-प्रदान करने की पुरानी परंपरा जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगी।
शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ फ्लैग मीटिंग के दौरान संघर्ष विराम का उल्लंघन चर्चा का मुख्य मुद्दा था। दोनों पक्ष सहमत थे कि युद्ध विराम के उल्लंघन को कम किया जाना चाहिए। बीएसएफ ने युद्ध विराम का उल्लंघन कभी नहीं शुरू किया।
अटारी के वाघा बॉर्डर पर भी खास गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जहां भारतीय जवानों ने पूरे जोश के साथ इसमें हिस्सा लिया। वाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह को देखने को बड़ी संख्या लोग पहुंचे हुए थे। उन्होंने भारतीय जवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए जमकर नारे लगाए।
source: oneindia