अमरोहा: थाना गजरौला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जीरो बन्दा नैशनल हाईवे-24 पर 04 वाहन चोरों को गिरफतार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 12 मोटर साइकिलें बरामद हुई। पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद अमरोहा एंव आसपास के जनपदों एंव एनसीआर क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी करना बताया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अभ्यस्त अपराधी हैं, पूर्व में भी चोरी, लूट आदि मुकदमों में जेल जा चुके है तथा आसपास के क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरी करके बाहर जनपदों में बेच देते हैं।
गिरफतार अभियुक्त
1-कुॅवरपाल पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम मिलक लठीरा थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।
2-रोपेश उर्फ भालू पुत्र काले सिंह निवासी ग्राम रूखालू थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।
3-रामू उर्फ राम सिंह पुत्र सुरेशचन्द निवासी ग्राम ख्यालीपुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा।
4-सुभाष उर्फ सुक्खन पुत्र जयलाल निवासी ग्राम औसीता थाना गजरौला जनपद अमरोहा।
बरामदगी
1- चोेरी की 12 मोटर साइकिलें